MP: प्रदेश की कैबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके का अलग अंदाज, जुम्बा डांस पर खूब झूमी
मंडला।मंडला में गुरुवार को वॉकाथान से दो दिवसीय मंडला गौरव दिवस कार्यक्रम की शुरुआत हुई. पुलिस ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने वॉकाथान को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस मौके पर हुए आयोजन में मंत्री संपतिया उइके जुम्बा डांस करती नजर आईं. इसके साथ ही स्थानीय खेल प्रतियोगिताएं हुईं. कलेक्टर और एसपी ने गिल्ली-डंडा में हाथ आजमाए.
वॉकाथान के स्टेडियम ग्राउंड पहुंचने पर जुम्बा डांस
वॉकाथान के स्टेडियम ग्राउंड पहुंचने पर जुम्बा डांस का आयोजन हुआ. जिसमें पीएचई मंत्री संपतिया उइके सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्कूली बच्चों ने जमकर डांस किया. जुम्बा डांस के बाद जनजातीय ओलम्पिक का आयोजन हुआ।