खनन कॉन्क्लेव में 11 औद्योगिक संस्थानों ने दिए 19 हजार 650 करोड़ रूपए के निवेश प्रस्ताव, सीएम बोले हीरे के बाद सोना भी निकालेगा एमपी

 

दो दिवसीय माईनिंग कॉन्क्लेव का समापन

भोपाल।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में समृद्ध खनिज संपदा है। इस संपदा के दोहन के लिए प्रयास बढ़ाते हुए खनिज क्षेत्र में नए निवेश को पूरा प्रोत्साहन दिया जाएगा। खनन क्षेत्र के उद्यमियों को राज्य सरकार सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेगी। प्रदेश की खनिज संपदा का दोहन करते हुए उत्पाद भी प्रदेश में ही हो, ऐसे प्रयास किए जाएं। कॉन्क्लेव में विभिन्न 11 औद्योगिक संस्थानों की ओर से कुल 19 हजार 650 करोड़ रूपए के निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज दो दिवसीय माईनिंग कॉन्क्लेव के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक सफल आयोजन बना है। मध्य प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में राजस्व बढ़ाने को प्राथमिकता दी गई है। निश्चित ही खनिज राजस्व में भी पाँच गुना वृद्धि का लक्ष्य आने वाले समय में मध्यप्रदेश द्वारा प्राप्त किया जाएगा।

माईनिंग कॉन्क्लेव में घोषित प्रमुख निवेश

कॉन्क्लेव में ल्यूगांग इंडिया नई दिल्ली द्वारा प्रदेश में 250 करोड़ की लागत से माइनिंग उपकरण निर्माण इकाई स्थापना, इंडियन रेयर अर्थस मुंबई द्वारा औद्योगिक क्षेत्र अचारपुरा में रेयर मेटल्स क्लस्टर की स्थापना, द कमोडिटी हब गुरूग्राम हरियाणा द्वारा 2000 करोड़ रूपए की लागत से बालाघाट एवं खरगौन में कॉपर, रॉकफास्फेट तथा सिलीकॉन बेनीफिकेशन प्लांट की स्थापना, श्री बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड रायपुर द्वारा 1000 करोड़ रूपए की लागत से उमरिया में इंट्रीगेटेड स्टील प्लांट, विज्र आयरन एंड स्टील लिमिटेड रायपुर द्वारा 1000 करोड़ रूपए की लागत से शहडोल जिले के कोतमा में इंट्रीगेटेड स्टील प्लांट की स्थापना का प्रस्ताव दिया गया है। इसी तरह बैर्री अलायज कोलकाता द्वारा 400 करोड़ के निवेश, इन्विनायर पेट्रोडाइन लिमिटेड द्वारा बैतूल और छिंदवाड़ा में 5000 करोड़ की लागत से कोल बेड मीथेन और कोल गैसीफिकेशन क्षेत्र में निवेश, डालमिया सीमेंट नई दिल्ली द्वारा सतना जिले में 3000 करोड़ की लागत से सीमेंट प्लांट, जे.के. सीमेंट द्वारा पन्ना जिले में स्थापित सीमेंट संयंत्र के विस्तारीकण से 2500 करोड़ के निवेश और सिंगरौली एवं शहडोल में आवंटित कोल ब्लॉक में 1000 करोड़ रूपए के निवेश की जानकारी दी गई। कॉन्क्लेव में अम्बुजा सीमेंट अहमदाबाद द्वारा रीवा में 3000 करोड़ के निवेश से सीमेंट संयंत्र और सागर स्टोन इंडस्ट्रीज जबलपुर द्वारा छतरपुर जिले में फोस्फोराईट से खाद विनिर्माण इकाई के लिए 500 करोड़ के निवेश की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इन संस्थाओं के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए मध्यप्रदेश में किए जा रहे निवेश के लिए उन्हें बधाई दी।

अयोध्या के राम मंदिर तक पहुंचा मध्यप्रदेश का पत्थर, हीरे के बाद सोना भी निकालेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि निश्चित ही यह गर्व का विषय है कि गोंडवाना अंचल के मंडला जिले में खनन से प्राप्त पत्थर का उपयोग अयोध्या में रामलला के मंदिर में गर्भ गृह में लगाने का सौभाग्य मध्यप्रदेश को मिला है। निश्चित ही यह पत्थर गुणवत्ता की दृष्टि से इस योग्य पाया गया। कार्यक्रम में अनुपम चतुवेर्दी और किशोर ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पन्ना में हीरों की उपलब्धता प्रदेश को अलग पहचान देती है। अब हीरों के साथ सोना भी प्रदेश की धरती से निकलेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम स्थल परिसर में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खनन तकनीक में प्रयुक्त हो रहे नवीनतम उपकरणों की भी जानकारी ली। नई खनन मशीन के लोकार्पण के साथ ही खनन उपकरणों की कार्य प्रणाली की भी जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदर्शनी स्थल पर एनसीएल नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड, नवाधर सोल्यूशन्स, मार्गसॉफ्ट टेक्नोलॉजिस, बालाजी सोल्यूशन्स, प्रोपल इंडस्ट्रीज, दौलतराम इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील लिमिटेड, टेरेक्स इंडिया प्रायवेट लिमिटेड, ऐरो लिमिटेड, रेलटेल कॉपोर्रेशन, फॉर्च्यून स्टोन्स लिमिटेड, महेश्वर माईनिंग लिमिटेड, इंजीयिटेक कंसलटेंट, रामनिक पॉवर एंड एलॉयस प्रायवेट लिमिटेड, कार्तिकेय एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग सर्विसेज प्रायवेट लिमिटेड के स्टॉल के साथ ही जीएसआई और मध्यप्रदेश के खनिज संसाधन विभाग के स्टॉल भी देखे।

माईनिंग कॉन्क्लेव के प्रतिनिधियों और निवेशकों ने की सीएम से भेंट

कॉन्क्लेव के समापन के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. यादव से सागर स्टोन इंडस्ट्री के नितिन शर्मा, कैप्टन स्टील के बैरी अलॉयज, मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड (एमओआईएल) अजीत कुमार सक्सेना, इंडियन रेयर अर्थस मुंबई के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपेन्द्र सिंह ने भेंट कर मध्यप्रदेश में निवेश के प्रस्तावों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खनिज क्षेत्र के उद्यमियों से वन टू वन बातचीत की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार निवेश के प्रति गंभीर है। सभी तरह के उद्योगों के लिए बुनियादी सुविधाएं एवं अन्य आवश्यक रियायतें प्रदान की जा रही हैं। इस नाते खनिज क्षेत्र को भी पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।

प्रारंभ में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि दो दिवसीय कॉन्क्लेव में अनेक प्रजेंटेशन विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए। खनिज क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई है। अनेक उद्यमियों के साथ भू-गर्भ शास्त्री, वैज्ञानिक, खनिज विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, भारत सरकार के खनिज मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, जियोलॉजिकल सर्वे आॅफ इंडिया के अधिकारी कॉन्क्लेव शामिल हुए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में कॉन्क्लेव ‘ में एमओआईएल और मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम लिमिटेड के मध्य खनिज ब्लॉक से संबंधित संयुक्त उद्यम समझौता हस्ताक्षरित हुआ।