अमेरिकी जासूस गिरफ्तार वेनेजुएला की तेल रिफायनरी पर करने जा रहा था हमला

काराकास: वेनेजुएला के सुरक्षा बलों मे एक अमेरिकी जासूस (US SPY) को गिरफ्तार किया है. ये जासूस कोलंबिया के लगती सीमा के पास से पकड़ा गया.
कोलंबिया की सीमा से पकड़ा गया जासूस: मादुरो
मादुरो ने कहा ‘हमने कल अमेरिकी जासूस को पकड़ लिया, जो फॉल्कन में एमुवाय और कार्डोन रिफाइनरियों की जासूसी कर रहा था.’मादुरो ने पकड़े गए जासूस का नाम नहीं बताया. हां, ये जरूर कहा कि जो जासूस पकड़ा गया है, वो अमेरिकन नेवी में रह चुका है ऐर इराक में सीआईए बेस पर भी काम कर चुका है. उन्होंने कहा, ‘पकड़े गए जासूस के पास से खास विस्फोटक,भारी हथियार और ढेर सारा डॉलर बरामद हुआ है.’
दो दिन पहले बड़ा हमला किया गया था नाकाम
मादुरो ने पेट्रोलियम रिफायनरी को उड़ाने की बात इसलिए भी कही, क्योंकि दो दिनों पहले एक्सपर्ट इंजीनियर, टेक्नोलॉजिकल साइटिस्ट्स ने मिलकर रिफायनरी में धमाके की साजिश के नाकाम किया था और विस्फोटक बरामद किए थे. ये कार्रवाई एल पलीतो रिफायनरी के पास हुई थी. इस हमले को विफल कर दिया गया था.
वेनेजुएला ने मई में विफल किया था ‘ऑपरेशन गेडिऑन’
वेनेजुएला ने मई माह में एक संभावित तख्तापलट को उस समय नाकाम किया था, जब वेनेजुएला के विपक्षी नेताओं ने एक अमेरिकी प्राइवेट सिक्यूरिटी फर्म के साथ इस बात के लिए समझौता किया था कि निकोलस मादुरो की न सिर्फ सरकार गिराई जाए, बल्कि उन्हें नजरबंद कर लिया जाए. इसमें उन्हें पकड़ना, हिरासत में लेना या फिर राष्ट्रपति पद से हटाने की डील शामिल थी. इसे ‘ऑपरेशन गेडिऑन’ नाम दिया गया था. लेकिन वेनेजुएला ने इस कोशिश को नाकाम करते हुए कई पूर्व अमेरिकी सैनिकों को गिरफ्तार किया था. इस नई गिरफ्तारी को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है.