बच्ची से रेप: बेटी के साथ एंकर ने पढ़ी न्यूज, देखकर रो पड़ेंगे आप

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पंजाब में एक 7 साल की मासूम के साथ रेप और उसके बाद उसकी हत्या पर पूरा देश उबल रहा है। वाकई में यह दिल दहला देने वाला मामला इंसानियत को शर्मसार करने के लिए काफी है। इसी का विरोध करने के लिए एक पाकिस्तानी टीवी चैनल की एक एंकर अपनी बेटी के साथ स्टूडियों में आई, जिसको देखकर आपकी आंखे भी नम हो जाएंगी।

एंकर किरण नाज जब अपनी बेटी को गोद में लेकर यह खबर पढ़ रही थी, तब वह भावुक होने के साथ-साथ इस घटना से काफी आहत नजर आ रही थी। अपने प्रोग्राम की शुरुआत में किरण कहती हैं, ‘आज मैं किरण नाज नहीं हूं एक मां हूं।’ इसके साथ ही वह देश की न्याय व्यवस्था पर भी सवाल उठाती नजर आती हैं।

आपको बता दें बच्ची पिछले गुरुवार को रोड कोट इलाके में अपने घर के पास ही ट्यूशन गई थी, जिसके बाद कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया गया था। मंगलवार को बच्ची को ढूंढ़ने के लिए नियुक्त एक पुलिस कॉन्सटेबल को कूड़े के ढेर से बच्ची का शव मिला। पुलिस ने कहा कि बच्ची की चार-पांच दिन पहले ही हत्या कर दी गई थी।