सुषमा गर्ग की आवास पर नगर पालिका के कर्मचारी संजय यादव पर प्रेमपाल सिंह ने ऑन ड्यूटी होते हुए

1 दिसंबर को सभासद सुषमा गर्ग की आवास पर नगर पालिका के कर्मचारी संजय यादव पर प्रेमपाल सिंह ने ऑन ड्यूटी होते हुए भी 50 60व्यक्तियों को ले जाकर गाली गलौज की कार्तिक मेले में शासन द्वारा आई 45 लाख का बजट पास हुआ था आए हुए बजट का पास सभासदों ने हिसाब मांगा हिसाब न देने के संबंध में तथा किसी भी काम को करने के लिए सभासद को विश्वास में न लेने की विरोध में लगातार पालिका के 6 सदस्यों को द्वारा बोर्ड मीटिंग का बहिष्कार किया गया जैसे की सभासद भारत वर्मा जी के वार्ड में कोई भी काम नहीं हो रहा है उनकी समस्या पूर्ण नहीं हो रही तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी वह बोर्ड मीटिंग की बहिष्कार करते रहेंगे देवेंद्र लोधी सभासद द्वारा बहिष्कार किया गया जिसमें उनको ना ही किसी की पैसे का हिसाब किताब नहीं दिया वह हिसाब मांगते हैं तो चेयरमैन बृजेश गोयल उर्फ बिरजू भैया मैं अध्यक्ष हूं आपको क्या मतलब नंबर सुषमा गर्ग वार्ड नंबर 25 उनका कहना है जब तक उनकी सुनवाई नहीं होगी वह मीटिंग का बहिष्कार करती रहेगी सभी सभासदगढ़ अनूप शहर उनकी मांगे पूर्ण नहीं होने पर वह मीटिंग का बहिष्कार करते रहेंगे 6 सभासदों का काम नहीं हुआ तो फिर चुप नहीं बैठेंगे