बुंदेलखंड झांसी बबीना में शादी की हल्दी रसम को निभाते हुए साहू परिवार !
बुंदेलखंड झांसी : नंदनपुरा बबीना में स्थित साहू परिवार की सबसे छोटी और सारे परिवार की चहेती आकांक्षा साहू की शादी की हल्दी रसम की परंपरा को निभाते हुए साहू परिवारपरिवार स्थित माता-पिता सुरेश सविता साहू, ताई शिमला साहू ,बड़े भैया भाभी रोहित प्रियंका साहू ,मंजिले भैया भाभी वर्षा मोहित साहू, अरुण साहू व सभी रिश्तेदार और साहू परिवार !
ई खबर मीडिया के लिए मोहित साहू की रिपोर्ट