सिंदेवाही बस स्टॅन्ड के यात्री पाणी के लिए भटक रहे.
सिंदेवाही तहसील मुख्यालय का स्थान है. यहां से किसी भी गांव में आवागमन करने के लिए मध्यवर्ती स्थान पर बस स्टैंड की निर्माण किया गया है. बस स्टैंड से हजारों यात्रियों का आवागमन रोजाना होता है. यहां नागरिक यात्री विद्यार्थी को बस स्टैंड पर पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए जिला परिषद के जिला खनिज विकास निधि अंतर्गत जल शुद्धिकरण यंयंत्र. वर्ष 2019-2020 में लगाया गया था. इसका कोई उपयोग नहीं होने से यात्रियों को बस स्टैंड पर पानी के लिए दर-दर भटकते हुए देखा जा सकता है. मार्च माह में तपती धूप के कारण यात्री प्यास प्यास होता देख दिखाई दे रहा है.
गर्मियों की दिनों में बड़ी संख्या में विवाह होते हैं. ऐसे में लोग जगह से दूसरे जगह आना-जाना करते हैं. इसे देखते हुए बस स्थानक पर लोगों की भीड़ बढ़ गई है लेकिन उन्हें शुद्ध पानी नहीं मिलने से काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. जिला खनिज विकास निधि के तौर स्थापित जल शुद्धिकरण नियंत्रण में लाखों रुपए खर्च कर यात्रियों, चालकको वपरी चालिकों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है. लेकिन यह बंद होने के कारण यात्रियों को बोतल बंद पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. स्ट कर्मचारी हर रात इस बस स्टैंड पर रहते हैं किंतु उन्हें भी पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. बस स्टैंड में बनाया गया जल शुद्धिकरण यंत्र बन गया है शोपीस! इस और बस स्थानक प्रशासन ने ध्यान देने की मांग यात्रियों द्वारा की जा रही ह
ई खबर मीडिया के लिए सिंदेवाही विशांत लोखंडे ब्यूरो की रिपोर्ट