
जब आप सो रहे थे………तब आधी रात को सड़कों पर निकाली महिलाएं
कोलाकाता । बंगाल की वहां दो काली रातें। पहली शर्मिंदगी से भरी हुई। दूसरी रोष से भरी हुई। पहली रात, मेडिकल कॉलेज में 31 साल की डॉक्टर के साथ बर्बर रेप और हत्या। दूसरी रात, 14-15 अगस्त की दरमियानी रात जब देश भर की महिलाओं ने वारदात के विरोध में सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया।…