
10 से ज्यादा सपेरों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा, सांपों को जंगल में छोड़ा
दमोह । दमोह में नाग पंचमी पर्व के दिन वन विभाग ने ऐसे सपेरों को पकड़ा जो सांपों को क्रूरता पूर्वक टोकनी में रखकर लोगों के घरों पर जा रहे थे। सूचना मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और दस से अधिक सपेरों के पास से सापों को मुक्त कराकर उन्हें जंगल में छोड़ा…