लूट के कथित आरोपी को सायबर सेल कोरबा एवं सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने दबोचा

कोरबा , प्रार्थी रोहित कुमार राठिया उम्र 46 साल पता-ग्राम चांपा, थाना करतला कोरबा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30 सितंबर को अपनी मोटर साईकल में अपने चचेरा भाई प्रितम सिंह राठिया के साथ पीएनबी बैंक टी.पी. नगर कोरबा से नगद 30,000 रुपए आहरण कर वापस अपने घर करतला जा रहे थे कि झगरहा चौक के पास विद्यालय के सामने पहुंचे थे कि एक अज्ञात व्यक्ति टोपी पहने मोटर सायकल से पीछे से प्रार्थी के मोटर सायकल के पास आया और हाथ में रखे थैला जिसमें 30,000 रुपए को झपट्टा मारकर कोरबा की ओर भाग गया। 
        प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया घटना के बारे में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित कर तथा सायबर सेल की सहायता से घटनास्थल और उसके आसपास का सीसीटीवी फुटेज को जांचा गया प्रार्थी के बताएं अनुसार रास्तों का बारीकी से फुटेज का अवलोकन किया जिसमें संदेही को पकड़ा आरोपी का मेमोरडम कथन लिया गया। कथित आरोपी से घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन, एक नग मोबाइल एवं घटना दिनांक को पहने हुए कॉफी रंग टोपी, डार्क ग्रीन फुल शर्ट एवं ग्रे रंग का जींस पेंट तथा काला सफेद चेकदार एक गमछा को बरामद किया गया है। कथित आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सबूत का घटित करना पाये जाने से उसको विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।