कार्तिक की पत्नी व भारत की स्टार खिलाड़ी दीपिका ने रोमांचक पारी के बाद ऐसे दी बधाई

नई दिल्लीः बांग्लादेश के खिलाफ निदाहास ट्रॉफी के फाइनल मैच में अंतिम गेंद पर टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस समय सातवें आसमान पर हैं। उन्हें चारों तरफ से तारीफें मिली हैं और ये सिलसिला लगातार जारी है। फैंस तो फैंस, सेलेब्रिटी भी जमकर इस खिलाड़ी की तारीफ करने से नहीं चूक रहे। इन्हीं में से एक स्क्वाश की स्टार भारतीय खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल भी शामिल थीं, जो दिनेश कार्तिक की पत्नी भी हैं।
दिनेश कार्तिक ने रविवार रात बांग्लादेश के खिलाफ 8 गेंदों पर नाबाद 29 रनों की ताबड़तोड़ पारी के साथ भारत को चैंपियन बनाया और सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर से लेकर राहुल द्रविड़ जैसे तमाम दिग्गज क्रिकेटरों और अमिताभ बच्चन से लेकर कई अन्य दिग्गज बॉलीवुड स्टार्स ने भी कार्तिक की तारीफों की झड़ी लगा दी। इसी बीच कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल ने भी एक स्पेशल ट्वीट के साथ अपने पति की इस खास सफलता का जश्न मनाया व बधाई दी। दीपिका ने तीन दिलों के साथ कार्तिक की तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट किया।
भारत और बांग्लादेश के बीच निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने रोमांचक तरीके से 167 रन का पीछा किया। पारी के 18वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 मे से 5 गेंदों में कोई रन नहीं दिया और भारत को बैकफुट पर ढकेल दिया। इसके बाद 19वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक ने 6 गेंद में 22 रन जड़ते हुए भारत की मैच में वापसी करा दी। आखिरी 6 गेंदों में भारतीय टीम को जीत के लिए 12 रन की दरकार थी। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने सौम्य सरकार के हाथों में गेंद सौंप दी थी।
सौम्य सरकार के इस ओवर की पहली गेंद वाइड रही। फिर की गई पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया। जबकि दूसरी गेंद पर विजय शंकर ने एक रन लिया। तीसरी गेंद पर कार्तिक ने एक रन लिया। अंतिम तीन गेंदों पर 9 रन चाहिए थे इस गेंद पर शंकर ने चौका जड़ दिया। अब अंतिम दो गेंदों पर 5 रन चाहिए थे। हालांकि पांचवीं गेंद पर शंकर कैच आउट हो गए। अब भारत को अंतिम गेंद पर जीत के लिए छक्का और बराबरी के लिए चौका चाहिए था लेकिन कार्तिक ने शानदार छक्का जड़कर करोडों फैंस का दिल जीत लिया और भारत चैंपियन बना।