गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल होंगे उसेन बोल्ट!

सिडनी: फर्राटा के बादशाह उसेन बोल्ट अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में दर्शक के रूप में हिस्सा लेंगे और इस दौरान 100 मीटर का फाइनल देखेंगे। पूर्व विश्व चैंपियन योहान ब्लैक ने यह खुलासा किया। 31 वर्षीय बोल्ट ने पिछले साल अगस्त में लंदन में विश्व चैंपियनशिप के बाद संन्यास ले लिया था। उनका झुकाव अब फुटबॉल की तरफ है तथा उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की विकेटों के बीच दौड़ में सुधार लाने के लिये भी काम किया। ब्लैक चार से 15 अप्रैल के बीच होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिये सिडनी पहुंच गये हैं और उन्होंने कहा कि आठ बार के ओलंपिक चैंपियन तथा 100 मीटर और 200 मीटर के विश्व रिकॉर्ड धारक 100 मीटर का फाइनल देखने आयेंगे।
उन्होंने कहा, ‘मेरी रवानगी से पहले वह (बोल्ट) ट्रैक पर था। उन्होंने मुझसे कहा कि जब मैं ऑस्ट्रेलिया आऊंगा और अगर तुम नहीं जीते तो परेशानी होगी।’ ब्लैक ने कहा, ‘मेरे पास राष्ट्रमंडल खेलों का पदक नहीं है। मेरे लिये यह जीतना महत्वपूर्ण है। उसेन बोल्ट ने हमारे लिये जो विरासत छोड़ी है हम उसे आगे बढ़ाना चाहते हैं।’