शाहरुख खान शामिल हुए नाइट राइडर्स के चैंपियन बनने के जश्न में , आईपीएल को लेकर कही बड़ी बात

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की टीम त्रिनबागो नाइटराइडर्स के सीपीएल 2020 का खिताब नाम रहा. गुरुवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया जूक्‍स को 8 विकेट से मात दी.फाइनल में पहुंची टीम नाइटराइडर्स ने सेंट लूसिया जूक्स को मात देकर चौथी बार यह खिताब जीता.
पहले बल्‍लेबाजी करते हुए जूक्‍स की टीम 154 रनों पर ही सिमट गई. जवाब में नाइट राइडर्स ने 18.1 में लक्ष्‍य को हासिल कर लिया. डेरेन ब्रावो के बल्‍ले से विजयी चौका निकला
शाहरुख खान भला अपनी टीम का मैच कैसे मिस कर सकते थे. ऐसे में उन्होंने तस्वीर शेयर की जिसमें वह टीवी स्क्रीन के आगे खड़े हैं और पीछे टीम मैच जीतने का जश्न मन रही है. शाहरुख ने अपनी इस सेल्फी के साथ ऐसा दिखाया मानो वह भी टीम के साथ इस जश्न का हिस्सा बन गए हैं.
शाहरुख खान भला अपनी टीम का मैच कैसे मिस कर सकते थे. ऐसे में उन्होंने तस्वीर शेयर की जिसमें वह टीवी स्क्रीन के आगे खड़े हैं और पीछे टीम मैच जीतने का जश्न मन रही है. शाहरुख ने अपनी इस सेल्फी के साथ ऐसा दिखाया मानो वह भी टीम के साथ इस जश्न का हिस्सा बन गए हैं.
शाहरुख ने अपने ट्वीट में लिखा, हम टीकेओर है, शानदार खेला लड़कों….आप हमेशा हमें गर्व करने का और खुश होने का मौका देता है. वह भी ऐसे समय में जब दर्शक ही न हो. हम आपसे प्यार करते हैं टीम
शाहरुख खान ने इसके साथ ही टीम के कप्तान कायन पोलार्ड और डेरेन बंधुओं को अलग से शुक्रिया लिखा. उन्होंने लिखा, मेरे सबसे पसंदीदा डेरेन ब्रावो, मेरे अपने कायरन पोलार्ड और डीजे ब्रावो आप लोगों से बहुत प्यार है. ब्रैंडम मैक्कलम आईपीएल में आईए.