राज कुंद्रा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, RTI दिखाकर कहा ‘मैं बेगुनाह हूं’

कोलकाता: क्रिकेट गतिविधियों में आजीवन प्रतिबंध झेल रहे राजस्थान रॉयल्स के पूर्व मालिक राज कुंद्रा ने आज कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग सट्टेबाजी मामले में दिल्ली पुलिस से क्लीन चिट मिलने के बाद उन्होंने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर दी है। कुंद्रा ने आरटीआई के तहत दिल्ली पुलिस को याचिका दायर की थी जिसने कहा कि उनके खिलाफ सट्टेबाजी के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं।
उन्होंने यहां इंडियन चैंबर आफ कामर्स के एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘हमने यह जानने के लिये दिल्ली पुलिस को आरटीआई भेजी थी कि कथित सट्टेबाजी मामले में मेरे खिलाफ साक्ष्य हैं या नहीं। मुझे जवाब मिला कि मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है। आप भी यह आरटीआई देख सकते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि यह प्रतिबंध वापस ले लिया जायेगा। हमने याचिका दायर कर दी है लेकिन अभी सुनवाई की तारीख नहीं पता है। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।’