एक बार फिर मुंबई के लिए ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं रोहित शर्मा

बेंगलुरु, प्रेट्र। आइपीएल के मौजूदा सत्र में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्य कुमार यादव ने कहा है कि उनके कप्तान रोहित शर्मा आने वाले मुकाबलों में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। रोहित चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और 56 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। सूर्य कुमार ने कहा कि यह उनका (रोहित) और टीम प्रबंधन का फैसला था कि वह बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरेंगे।
संभव है कि वह अंत तक रुककर ज्यादा जिम्मेदारी उठाना चाहते हैं लेकिन वह हर क्रम पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले मुकाबले में वह ऊपर आए और जिम्मदारी उठाई। आने वाले मुकाबलों में भी हम ऐसा ही देख सकते हैं। सूर्य कुमार ने आगे कहा कि उन्होंने जिम्मेदारी उठाई और दबाव की स्थिति में आकर ऐसा प्रदर्शन किया जो उनसे बेहतर कोई नहीं कर सकता है। हमें खुशी है कि रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ी ने ऐसा किया। पांच मुकाबलों में मुंबई की हार के सवाल पर इस बल्लेबाज ने कहा कि हमने अपनी पांच हार पर सोचने के बजाय उसे बेहतर करने के तौर पर इसे लिया। हमने पिछले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज की और इसे आगे भी जारी रखना चाहेंगे।