कठुआ गैंगरेप केसः गौतम गंभीर की ये बातें आपको अंदर तक झकझोर देंगी, गुस्से से आप भी हो जाएंगे लाल

टीम इंडिया के क्रिकेटर गौतम गंभीर सोशल मुद्दों पर हमेशा से अपनी आवाज उठाते आए हैं। इस बार उन्होंने कठुआ गैंगरेप और उन्नाव रेप कांड को लेकर अपना गुस्सा सोशल मीडिया के जरिए जाहिर किया है। गंभीर ने कुछ ऐसे सवाल उठाए हैं, जो आपको अंदर तक झकझोर कर रख देंगे।
गंभीर के ये सवाल भारतीय समाज और सिस्टम पर उंगली उठा रहे हैं। मौजूदा आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी कर रहे गंभीर ने ट्वीट में लिखा, ‘भारतीय चेतना का उन्नाव और फिर कठुआ में रेप किया गया। अब हमारे सड़ चुके सिस्टम में इसकी ‘हत्या’ की जा रही है। सामने आओ, मिस्टर सिस्टम, मैं आपको चुनौती देता हूं। अगर हिम्मत है तो दोषियों को सजा दो।’
इसके अलावा गंभीर ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘उन लोगों को, खासकर वकीलों को शर्म आनी चाहिए जो कठुआ की हमारी पीड़ित बेटी की वकील दीपिका सिंह राजावत को चुनौती दे रहे हैं और रोक रहे हैं। बेटी बचाओ से क्या हम बलात्कारी बचाओ हो गए हैं।’