रोनाल्डो के डबल से स्पेनिश ला लीगा में जीता रीयल मैड्रिड

मैड्रिड । क्रिस्टियानो रोनाल्डो के डबल (दो गोल) और गेरेथ बेल व करीब बेंजेमा के एक-एक गोल की बदौलत रीयल मैड्रिड ने शनिवार को अपने घरेलू मैदान में स्पेनिश ला लीग में अलावेस को 4-0 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ उसके 51 अंक हो गए और वह दूसरे स्थान पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड से चार अंक पीछे है।

टखने की चोट की वजह से बुधवार को लेगानेस के खिलाफ नहीं खेलने उतरे रोनाल्डो ने इस मैच में जोरदार वापसी की। हाफ टाइम तक रीयल मैड्रिड 2-0 से आगे थी, जिसमें पहला गोल 44वें मिनट में रोनाल्डो ने किया। इसके दो मिनट बाद और हाफ टाइम से एक मिनट पहले गैरेथ बेल ने गोल दागकर रीयल की बढ़त को दोगुना कर दिया।

रीयल की ओर से तीसरा गोल रोनाल्डो ने 61वें मिनट में किया। यह ला लीगा में उनका 299वां गोल था। हालांकि, 89वें मिनट में पेनल्टी पर रोनाल्डो के पास हैटट्रिक पूरी करने का मौका था, लेकिन उन्होंने खुद इसे लेने के बजाए इसका मौका करीम बेंजेमा को दिया, जिन्होंने गोल कर रीयल को 4-0 से आगे कर दिया।