आईपीएल में खेल रहे विराट कोहली को मिली ‘बुरी खबर’, छिन गया नंबर 1 का ताज

आईसीसी की वनडे टीम रैंकिंग में इंग्लैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है. ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड 8 प्वाइंट के फायदे के साथ पहले नंबर पर पहुंची. वहीं टीम इंडिया को 1 प्वाइंट का नुकसान हुआ और उसके 122 अंक रह गए, जिसके बाद उसकी नंबर 1 की कुर्सी छिन गई. वहीं इंग्लैंड 5 साल बाद वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा. आखिरी बार वो साल 2013 में नंबर 1 वनडे टीम बनी थी.

इंग्लैंड ने कोच ट्रेवोर बेलिस के मागदर्शन और कप्तान ऑयन मॉर्गन के नेतृत्व में 2014-15 सीजन के बाद खेले गए 63 में से 41 मैचों में जीत हासिल की. इंग्लैंड ने अपनी पिछली 6 वनडे सीरीज जीती हैं और 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. इसके साथ ही वो 2019 में होने वाले विश्व कप खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक है. वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका, चौथे पर न्यूजीलैंड और पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है.

टेस्ट टीमों की रैंकिंग की बात करें तो इंग्लैंड पाचवें नंबर पर है. इसमें भारतीय टीम पहले स्थान पर काबिज है. इसके अलावा, टी-20 रैंकिंग में भी इंग्लैंड की टीम पांचवें स्थान पर ही है और पाकिस्तान ने पहले स्थान पर कब्जा जमा रखा है.