IPL 2018:जिस गेंदबाज के सामने बड़े-बड़े हुए फेल,क्रिस गेल ने निकाला उसका तेल

विस्फोटक कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल ने एक बार फिर साबित किया कि टी-20 क्रिकेट के यूनिवर्सल बॉस वहीं हैं। आईपीएल के 10वें और 11वें संस्करण में अब तक जिस गेंदबाज को खेलने में बल्लेबाजी के बड़े-बड़े सूरमाओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था, क्रिस गेल ने उसके एक ही ओवर मेंं चार गेंदों पर लगातार चार छक्के जड़ दिए। किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मोहाली में खेले गए आईपीएल 2018 के 16वें मैच में क्रिस गेल ने लेग स्पिनर रा​शिद खान की जमकर धुनाई की। क्रिस गेल ने 63 गेंद में नाबाद 104 रन की पारी खेली, जो आईपीएल में उनका 6वां और ओवरआॅल टी20 में 21वां शतक है।

किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज बहुत सावधानी के साथ टिककर बल्लेबाजी कर रहे थे। पंजाब की पारी के 14वें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने अपने सबसे भरोसेमंद गेंदबाज राशिद खान को गेंदबाजी सौंपी। करुण नायर ने पहली गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक क्रिस गेल को दी। क्रिस गेल ने राशिद के इस ओवर की अगली चार गेंदों पर 6,6,6,6 जड़ दिए। आखिरी गेंद पर गेल ने 2 रन लेकर इस ओवर में कुल 27 रन जुटाए। राशिद खान ने अपने 4 ओवर के कोटे में 55 रन दिए और उन्हें लोकेश राहुल के रूप में एकमात्र सफलता मिली। गेल ने अपनी नाबाद 104 रन की पारी में 11 छक्के और 1 चौका लगाया।