गेल की सेंचुरी पर प्रीति जिंटा और युवी का डांस नहीं देखा तो क्या देखा
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में क्रिस गेल ने साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें यूनिवर्स का बॉस कहा जाता है। मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के बॉलिंग अटैक को सबसे मजबूत माना जाता है, लेकिन गेल के सामने वो भी पूरी तरह से फेल हो गया।
किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से गेल ने 63 गेंद पर नॉटआउट 104 रनों की पारी खेली। गेल की सेंचुरी होते ही टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा और साथी खिलाड़ी युवराज सिंह तो जैसे खुशी से पागल ही हो गए। दोनों इस तरह डांस करने लगे, मानो किंग्स इलेवन पंजाब ने खिताब ही जीत लिया हो।
गेल ने इस तरह से आईपीएल में छठी और ओवरऑल टी20 में 21वीं सेंचुरी जड़ी। गेल ने इस सीजन की भी पहली सेंचुरी ठोकी।
गेल ने ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की कि उनके प्रकोप से राशिद खान से लेकर शाकिब अल हसन सबकी बैंड बज गई। राशिद ने चार ओवर में 55 रन खर्च डाले वहीं शाकिब ने महज दो ओवर में 28 रन खर्चे। भुवनेश्वर कुमार को छोड़कर कोई भी गेंदबाज किफायती गेंदबाजी नहीं कर सका। भुवी ने चार ओवर में 25 रन ही दिए।
देखें युवी और प्रीति जिंटा का डांस…