आज होगा स्मिथ-वॉर्नर के भविष्य का फैसला, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया करेगा सजा का ऐलान

नई दिल्ली: बॉल टेंपरिंग मामले में बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अंतिम निर्णय लेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले में शामिल तीनों खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्राफ्ट को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही तीनों को स्वदेश लौटने के लिए कहा है। ऑस्ट्रेलियाई जांच समिति ने मंगलवार रात बॉल टेंपरिंग मामले में अपनी प्राथमिक जांच का फैसला सुनाया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके फैसले की जानकारी दी कि तीन खिलाड़ियों को ही इस मामले की जानकारी थी। उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी केवल टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर और कैमरुन बेनक्राफ्ट को थी। इस योजना में इन तीनों के अलावा टीम का कोई और सदस्य शामिल नहीं था। टीम के सपोर्ट स्टाफ को भी इसकी जानकारी नहीं थी।

सदरलैंड ने उन खबरों का भी खंडन किया कि डेरल लेहमन ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि वह टीम के कोच बने रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने टिम पैनी को आधिकारिक रूप से ऑस्ट्रेलियाई टीम का नया कप्तान घोषित कर दिया। सदरलैंड ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद बॉल टेंपरिंग में शामिल कोर ग्रुप के तीनों खिलाड़ियों को जोहान्सबर्ग में खेले जाने वाले सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट की टीम से भी बाहर कर दिया गया है। इनकी जगह जो बर्न, ग्लैन मैक्सवेल और मैट रैन्शा को टीम में जगह मिली है। ये सभी खिलाड़ी अगले 24 घंटे में टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरूआत ऑस्ट्रेलियाई और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट प्रशंसकों के माफी मांगते हुए की। सदरलैंड ने कहा ये घटना हम सभी की आंखे खोलने वाली है कि ऑस्ट्रेलियाई दर्शक अपने खिलाड़ियों को कैसा व्यवहार करते देखना चाहते हैं। वे अपने खिलाड़ियों पर गर्व करना चाहते हैं। यह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद शर्मनाक स्थिति है। उन्होंने टीम के कोर ग्रुप को दोषी बताते हुए कहा- स्मिथ, वॉर्नर और बेनक्राफ्ट को प्राथमिक जांच में दोषी पाया गया है। इन तीनों के अलावा टीम के और किसी सदस्य को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। हम अगले 24 घंटे में इन तीनों के खिलाफ सजा का ऐलान करने की स्थिति में आ जाएंगे।