वेबिनार में बोले पीएम मोदी- ग्लासगो में हमने 2070 तक नेट जीरो के स्तर तक पहुंचने का वादा किया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सतत विकास के लिए ऊर्जा पर वेबिनार को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि ग्लासगो में हमने 2070 तक नेट जीरो के स्तर तक पहुंचने का वादा किया है। मैंने कॉप-26 में सतत जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए लाइफ मिशन की बात की थी।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत ने अपने लिए जो लक्ष्य तय किए हैं उन्हें मैं चुनौती की तरह नहीं बल्कि एक अवसर की तरह देखता हूं। इसी विजन पर भारत बीते वर्षों से चल रहा है और इस बजट में इनको पॉलिसी लेवल पर और आगे बढ़ाया गया है।