SP बालासुब्रमण्‍यम को PM मोदी और राष्‍ट्रपति कोविंद सहित इन नेताओ ने ट्वीट कर दिया श्रद्धांजलि

सिंगर एसपी बालासुब्रमण्‍यम आज हमारे बीच में नहीं रहे हैं पद्मश्री से लेकर पद्मविभूषण जैसे श्रेष्‍ठ सम्‍मानों से सम्‍मानित हो चुके है। कोराना से संक्रमित सिंगर बीते महीने से पीडि़त थे, कुछ दिनों से वो लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे । एस पी साहब अपने जमाने के मशहूर गायकों में से एक थे । आज दोपहर एक बजे के करीब उन्‍होंने अंतिम सांस ली । 16 भाषाओं में गाने वाले एसपी साहब को पीएम मोदी से लेकर राष्‍ट्रपति ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है ।
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा है – श्री एसपी बालासुब्रमण्यम के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से हमारी सांस्कृतिक दुनिया को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है । घर-घर में जाने जाने वाले, अपनी मधुर आवाज और संगीत से उन्‍होंने दशकों तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। दु:ख की इस घड़ी में, मेरे विचार उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।
राष्‍ट्रपति का ट्वीट
एस पी बालासुब्रमण्‍यम के निधन पर रामनाथ कोविंद लिखते हैं – म्‍यजिक लेजेंड एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन के रूप में भारतीय
संगीत ने अपनी सबसे मधुर आवाज़ खो दी है। अपने अनगिनत प्रशंसकों द्वारा पादुम निला और सिंगिंग मून के नाम से पुकारे जाने वाले, एस पी साहब को पद्म भूषण और कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जानेमाने गायक एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि उनकी आवाज सदा जीवित रहेगी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘एस पी बालासुब्रमण्यम के परिवार और मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। कई भाषाओं में अपने गीतों के माध्यम से उन्होंने करोड़ों लोगों के दिलों छुआ। उनकी आवाज सदा जीवित रहेगी।’’ गौरतलब है कि कोरोना वायरस की चपेट में आए बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। अगस्त में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
राजनाथ सिंह का ट्वीट
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा है – प्रख्यात गायक, श्री एसपी बालासुब्रह्मण्यम जी के निधन बहुत दुखी हूं, उनके चले जाने से आज भारतीय संगीत उद्योग में एक बड़ा शून्य हो गया है ।