पति से प्रताड़ित महिला ने एसएसपी बुलंदशहर को ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर न्याय की लगाई गुहार
शैरपुर की आशिकाना पत्नी आसिफ पुत्री जफरुद्दीन निवासी ग्राम शैरपुर थाना अनूपशहर ने बताया मेरी शादी दिनांक 20 अप्रैल 2022 को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार आसिफ पुत्र अहलेफजर निवासी ग्राम शैरपुर थाना अनूपशहर जिला बुलंदशहर के साथ हुई थी। मेरी शादी में मेरे परिजनों ने काफी दान दहेज में करीब पांच लाख खर्च किया था जिसमें 03 लाख नगद तथा घर का सारा सामान दिया था तथा सोने की चार चूड़ी पाजेब दो अंगूठी हाथों के दस्ताने चांदी के तथा सोने के कुंडल दिये थे किंतु शादी के बाद से ही मेरे ससुराल वाले दिए गए दहेज से खुश नहीं थे और अतिरिक्त दहेज में मेरे पति आसिफ पुत्र अहेलेफजर।
सास ससुर व देवर आशिक एक इको गाड़ी की डिमांड करने लगे और मांग पूरी न होने पर मुझे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे मुझे अब मेरे परिजन के पास इतने पैसे नहीं है कि अतिरिक्त इको कार दे जब तक हमारा दहेज पूरा नहीं होगा। मेरा पति आसिफ के अन्य महिला के साथ अवैध संबंध भी है तथा मेरा पति उक्त महिला को लेकर गांव से भाग गया एक दिन देवर आशिक ने भी मुझे पड़कर मेरे साथ छेड़खानी की थी तथा 14 जनवरी 2024 को मुझे उपरोक्त सभी लोगों ने घर से मारपीट कर निकाल दिया और कहने लगे कि जब तक तू अतिरिक्त में एक इको गाड़ी की मांग पूरी नहीं करेगी हम तुझे नहीं रखेंगे। तथा घटना के समय उक्त लोग मेरे साथ मारपीट कर रहे थे तो गांव के ही मौके पर पप्पन पुत्र नसरुद्दीन व सागर पुत्र नवीन खान निवासी गांव शैरपुर अन्य लोग आ गए जिन्होंने प्रार्थीया को अधिक पीटने पर जान से मरने से बचाया तभी से प्रार्थीया अनूपशहर में किराए के मकान में रह रही है उक्त घटना का एक प्रार्थना पत्र दिनांक 14 जनवरी 2024 को थाना अनूपशहर पर दिया था जिस पर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई।
ई खबर मीडिया के लिए गगन की रिपोर्ट