PM मोदी दिल्ली पुलिस के 450 जवानों संग डिनर करेंगे:16 सितंबर को भारत मंडपम में ही होगा, G20 में ड्यूटी की थी
पीएम मोदी ने G20 की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के 450 जवानों को 16 सितंबर को डिनर के लिए इनवाइट किया है। इसके लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने हर जिले के कांस्टेबलों और इंस्पेक्टर्स की लिस्ट मांगी है, जिन्होंने G20 को सफल बनाने में योगदान दिया है। यह डिनर भारत मंडपम में होगा।
यह पहला मौका नहीं है कि जब पीएम मोदी किसी बड़े इवेंट को सफल बनाने वाले लोगों से मिलकर उन्हें सम्मानित करेंगे। मई 2023 में पीएम मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले इसे बनाने वाले मजदूरों को सम्मानित किया था।
इससे पहले 11 सितंबर को दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने G20 लीडर्स समिट व्यवस्था में उनके योगदान के लिए अधिकारियों और कर्मियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया था।
भारत की अध्यक्षता में 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ था। जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, इटली, सऊदी अरब, अर्जेंटीना सहित दुनिया के कई देशों के राष्ट्र प्रमुख और इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन के चीफ ने हिस्सा लिया।
समिट के आखिरी सेशन के बाद PM मोदी ने कहा कि दुनिया बदल रही है इसके साथ दुनिया के संस्थानों को भी बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा- UNSC में अभी तक उतने ही सदस्य हैं जितने इसकी स्थापना के वक्त थे। स्थायी देशों की संख्या बढ़नी चाहिए। इसके बाद ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि गरीब देशों की कर्ज की समस्या पर ध्यान देना होगा। दुनिया को भुखमरी खत्म करने की कोशिश बढ़ानी होगी।
इसके साथ ही उन्होंने G20 की अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा को सौंप दी और समिट के समापन का ऐलान किया। ब्राजील अगले साल होने वाली G20 समिट का आयोजन करेगा। PM ने संस्कृत भाषा में कहा- स्वस्ति अस्तु विश्वस्य! यानी संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का संचार हो। G20 के सफल आयोजन को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुनियाभर में तारीफ हो रही है।