आज व कल शिवालयों में गूंजेगा महादेव का जयकारा
कोटा ( लोकेश मालव ) , इस साल महाशिवरात्रि गुरुवार 11 मार्च को आई है,चतुर्दशी तिथि की शुरुआत आज दोपहर 2:39 बजे से शुरू होकर दोपहर 3:02 बजे समाप्त होगी । और कल 12 मार्च को शिवरात्रि व्रत का समय सुबह 6:34 बजे दोपहर 3:02 समाप्त होंगी । इस इस बार भक्तजन महाशिवरात्रि का पर्व दों दिन धूमधाम मनाएंगे । क्षेत्र में भी प्रसिद्ध शिवालय मंदिर बाडौली के मंदिर , कंसुआ शिव मंदिर , चार चोमा शिव मंदिर ,चंद्रसेल शिव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहेगा । भगवान शिव मनोकामना पूर्व करने वाले देव है ‘ अपने आराध्य की पूजा अर्चना के लिए हजारों की संख्या में भक्तजन शिवालयो मे पहुंचेंगे । महाशिवरात्रि का पर्व दो दिन तक मनाया जाएगा,महाशिवरात्रि के पर्व पर रात में भजन कीर्तन शिव नाम जाप करने से भक्तों के कष्टों का अंत होता है ।
महाशिवरात्रि का महत्व – महाशिवरात्रि के दिन शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था । इसलिए यह दिन बेहद खास होता है और शिव जी को यह दिन बहुत प्रिय है माता पार्वती कठोर तपस्या के बाद शिव जी ने उसको अपने पत्नी स्वरूप में स्वीकार किया था । इस शुभ दिन पर विवाह किया था इसलिए रात में कहीं जगह शिव बारात निकाली जाती है लेकिन ज्यादातर लोग केवल महाशिवरात्रि को इसी वजह से मानते हैं ।