राम भक्त के सेवकों से गूंज रहा है अनूप शहर
अयोध्या प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में आदरणीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आहान पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छ भारत अभियान चलाया जाएगा अनूप शहर में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया और प्रभु श्री राम जी का प्राण प्रतिष्ठा का बुलावा दिया अनूप शहर के विधायक संजय शर्मा जी द्वारा। जिसमें उपस्थित रहे सौरभ गॉड विनीत बंसल लाला भैया अभय गर्ग होमनीधी वार्ष्णेय शिव ओम उर्फ एंटीना दामिनी गॉड राहुल वाल्मीकि बीजेपी के आदि नेता उपस्थित रहे जिस मे श्री राम के जयकारों से गुंजा अनूप शहर
राम भक्त के सेवकों से गूंज रहा है अनूप शहर। उत्तर प्रदेश। अनूप शहर में जगह जगह पर दिख रहे हैं श्री राम के झंडे पगड़ी राम दरबार राम जी की मूर्तियां गले के पटके मेट्टी के फैंसी दीपक। खलीफा जी कह रहे हैं उनकी दुकान पर नई-नई तरीका की श्री राम प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा पर सब चीज उपलब्ध है जैसे गले की माला गले के पटकी पगड़ी टी-शर्ट श्री राम प्रभु के झंडे राम दरबार पीतल की राम दरबार की मूर्ति राम भक्त (अनूप शहर )में श्री राम भगत के घर पर राम जी के झंडा लगे और सभी की दूकान परभी राम के झंडे लगे हुए देखे अनूपशहर में गोपाल वर्मा जी मिट्टी के नए-नए डिजाइनों में दीपक लाए हुए हैं उमेश गुप्ता जी उनकी दुकान पर नई-नई मूर्तियां की डिजाइन लाइट वाली मूर्तियां दीपावली का पूरा आइटम है जैसे नई-नई डिजाइनों में झालर उनके यहां भगवान श्री राम के लिए नई-नई डिजाइनों में आतिशबाजी के गुलाल उपलब्ध हैं आज की ताजा खबर अनूप शहर से। मुझे इनकी दुकान पर खरीदते हुए मिले बट्टू गोयल सतीश लोधी सराफ मनोज सराफ कपूर बुक सेंटर अवधेश खलीफा धर्मेंद्र गोयल (अनूप शहर ) मैं सराफ की दूकान पर भी चांदी के श्री राम लाल की मूर्तियां उपस्थित हैं की दुकान पर ग्राहकों को श्री राम लाल की मूर्ति ग्राहक को खरीदते हुए देखा
लोकेशन अनूपशहर उत्तर प्रदेश। रिपोर्टर गगन कुमार।