केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर में एकता दिवस कार्यक्रम:निर्देशक रमाकांत पांडेय ने कहा- सरदार पटेल का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा है

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर में मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम 2023 का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत पूरे परिसर में सभी अध्यापकों,कर्मचारियों सहित छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।

विकास भवन सभागार समेत पूरे जिले में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती
वक्ताओं ने भारत रत्न व लौह पुरुष के पदचिह्नों पर चलने का लिया संकल्प
संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का भारत की एकता व अखंडता के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान रहा। उन्होंने 562 रियासतों को अपनी सूझ-बूझ व दृढ़ संकल्प से भारत में विलय कराकर एक महान कार्य किया। ऐसे महापुरुष पर हम सभी को गर्व होना चाहिए। ये बातें डीएम पवन अग्रवाल ने विकास भवन के सभागार में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं।
डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि सरदार पटेल के सिद्धांतों का अनुकरण करके आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए कार्य करें। अपने कार्य को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें। मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने कहा कि सरदार पटेल भारत की महान विभूति थे। उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया जाता है। हमें ऐसी महान विभूतियों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेना चाहिए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। विकास भवन सभागार में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

इस दौरान पीडी नरेंद्र मोहन राम त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार वाजपेयी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पीएस यादव, डीपीआरओ पवन कुमार, डॉ. विजय वर्मा व सिद्धार्थ शंकर पांडेय मौजूद रहे।
मथुरा प्रसाद चौधरी आलमाइटी पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य राम अवतार चौधरी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने की सीख दी।

धेंसा प्रतिनिधि के अनुसार गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल परसा भदवारिया में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य अजय भारद्वाज ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लेने के लिए कहा। विद्यालय के निदेशक अमित राय ने सभी को राष्ट्रीय एकता को बनाए रखते हुए उनके आदर्शों को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रैली का आयोजन किया। यह विद्यालय से धेंसा चौराहे तक गई। रैली के माध्यम से लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय एकता दिवस रैली के संयोजक सुनील कुमार पांडेय, उप प्रधानाचार्य देवराज, विभावरी, आकाश, शोभा, जितेंद्र, सुशील पांडेय, हेमंत यादव मौजूद रहे।
तुलसियापुर प्रतिनिधि के अनुसार बढ़नी ब्लाॅक के तुलसियापुर चौराहे पर स्थित पं. बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इंटर काॅलेज परिसर में सांस्कृतिक एवं एकता दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक आशाराम यादव, सुमेरु गिरी, धनंजय पाठक, जितेंद्र शुक्ल, रामनरेश यादव, संत प्रसाद निषाद, अजय यादव, रामकिशोर, विश्वनाथ यादव, साधना श्रीवास्तव, सुनैना सिंह, रीना त्रिपाठी, दीपक आदि मौजूद रहे।

रन फाॅर यूनिटी का किया अयोजन
इटवा। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत इटवा मे रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी, चेयरमैन विकास जायसवाल व चेयरमैन अजय गुप्ता सहित सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। पू्र्व डाॅ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी दौड़ में शामिल हुए।
बर्डपुर प्रतिनिधि के अनुसार आदर्श लघु माध्यमिक विद्यालय बर्डपुर में छात्र-छात्राओं ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित करते हुए एकता का परिचय दिया। एकता दौड़ में विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा अध्यापक एवं अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके पश्चात सभी ने देश की एकता और अखंडता तथा सुरक्षा को लेकर शपथ ली। इसमें विद्यालय संचालक नितेश पांडेय, प्रधानाचार्य राजकुमारी पांडेय, कलीम अंसारी, संतोष यादव, पवन पाठक, उमेश यादव उपस्थित रहे।

बच्चों को दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
डुमरियागंज। लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा भारतभारी स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। सभी बच्चों को एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाई गई। विद्यालय में बच्चों के बीच एकता दौड़ का भी आयोजन किया गया।
डुमरियागंज स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में वल्लभभाई पटेल की जीवन कृतियों से अवगत कराया। क्षेत्र के औरालाल, बैदौलागढ़, बयारा बेवा, वासा, फतेहपुर, लटिया, महुआरा, गौहनियाराज सहित क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में भी वल्लभभाई पटेल की जयंती स्कूली बच्चों और अध्यापकों द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान अदनान मलिक, इश्तियाक अहमद, राम बिलास सिंह यादव, द्विजेश चंद्र द्विवेदी, रामसजीवन, मीरा देवी, उषा, सुभावती आदि उपस्थित रहीं।-
थाने में भी याद किए सरदार पटेल
मिश्रौलिया थाने पर सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन मनाया गया। इसमें थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने सभी पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने राष्ट्रीय एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प लिया। इस दौरान उप निरीक्षक हरिराम भारती, दिनेश चंद्र मिश्र, शिवदास गौतम, प्रेम शंकर शुक्ला, बृजेश यादव व धीरज मिश्र मौजूद रहे।

भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं ने भी लौह पुरुष को किया याद
सिद्धार्थनगर। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को भाजपा एवं सपा कार्यकर्ताओं ने याद कर श्रद्धांजलि दी। भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान एवं पूर्व मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करके नमन किया गया। साथ ही उनके विचारों को आत्मसात करते हुए देश की सेवा करने का संकल्प लिया। इस दौरान साधना चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव, जिला उपाध्यक्ष भाजपा दीपक मौर्य, घनश्याम मिश्र, महामंत्री मधुसुदन अग्रहरी, जिला मंत्री फतेबहादुर सिंह, मीडिया प्रभारी निशांत पांडेय, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीष चौधरी, रामभरोसे चौहान, दशरथ चौधरी, केशभान राय, राजेंद्र दुबे, नगर पंचायत अध्यक्ष अजय गुप्ता, विकास जयसवाल, सुनील अग्रहरी, चंद्र प्रकाश चौधरी, हेमंत जायसवाल, विकास पांडेय, आशीष त्रिपाठी, मिथलेश अग्रहरी व प्रिंस गुप्ता उपस्थित रहे।
सपा कार्यालय में सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल आधुनिक भारत के शिल्पकार थे स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन से लेकर नए भारत के निर्माण में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान प्रदेश सचिव अजय चौधरी, पूर्व विधायक विजय पासवान, महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव चमन आरा रायनी, मोहम्मद इदरीश पटवारी, प्रदेश सचिव विभा शुक्ला, वीरेंद्र तिवारी, अनूप कुमार यादव, कमाल खान, उदयभान तिवारी, अयोध्या साहू, अब्दुल कलाम सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।