सहारनपुर में हिंसा पर सख्त हुए योगी, अफसरों को फटकारा, एसएसपी-डीएम को हटाया

उत्तर प्रदेश सरकार ने सहारनपुर में हुई घटनाओं पर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को फटकार लगाई है.

इसी क्रम में सरकार ने एक्शन लेते हुए सहारनपुर के एसएसपी सुभाष चंद्र दुबे को हटा दिया है. मामले में आरोप है कि सुभाष चंद्र दुबे से सहारनपुर जिला संभल नहीं पा रहा था. वहीं डीएम एनपी सिंह को भी हटा दिया गया है. इनकी जगह आईएएस अधिकारी प्रमोद कुमार को सहारनपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है, ये पहले आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल रहे थे.

शासन द्वारा सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र दुबे को निलंबित कर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, लखनऊ से अटैच कर दिया गया है. इनके स्थान पर मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार को सहारनपुर जिले का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

प्रमुख सचिव, गृह अरविंद कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक जितेन्द्र कुमार शाही जिनका स्थानान्तरण पूर्व के फायर सर्विस मुख्यालय पर किया गया था और केएस इमैनुअल की तैनाती उनके स्थान पर की गई थी, वह कल अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे.

2013 के मुजफ्फरनगर दंगे के समय भी वहां के एसएसपी सुभाष चंद्र दुबे थे. उस मामले में भी उन्हें निलंबित कर दिया गया था. वहीं सहाय कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में सुभाष चंद्र दुबे के खिलाफ सख्त टिप्पणी की है.