ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे की हत्या का प्लान नाकामः रिपोर्ट

लंदन। ब्रिटेन में अब तक हुए आतंकी हमलों के बाद इस बार निशाना वहां की पीएम थीं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री थेरेसा मे की हत्या का प्लान नाकाम किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसियों ने 20 वर्षीय एक सदिग्ध आतंकी नाइमुर जकारिया को उसके साथी 21 वर्षीय मोहम्मद अकीब इमरान के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उत्तरी लंदन के दक्षिण-पूर्व बर्मिंघम से हुई है।
गिरफ्तारी के बाद दोनों संदिग्धों को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया जाएगा। ब्रिटिश न्यूज चैनल स्काय के रिपोर्टर मार्टिन ब्रंट की रिपोर्ट के अनुसार हमलावर डाउनिंग स्ट्रीट पर किसी तरह के आईईडी से धमाके का प्लान बना रहे थे ताकि प्रधानमंत्री की हत्या की जा सके।