गुजरात से मुंबई सीरियल ब्लास्ट का आरोपी आतंकी अहमद लंबू गिरफ्तार

गुजरात ATS ने 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट में शामिल रहे आतंकवादी अहमद लंबू को वलसाड से गिरफ्तार कर लिया है. लंबू मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी माना जाता रहा है और खुद भी वांटेड था. ATS ने गुरुवार की रात एक विशेष अभियान के तहत की गई छापेमारी के दौरान लंबू को गिरफ्तार किया.

जानकारी के मुताबिक, CBI ने अहमद लंबू को पकड़ने के लिए लुक आउट नोटिस जारी कर रखा था और इंटरपोल को भी सूचित कर रखा था. अहमद लंबू के बारे में जानकारी देने वाले के लिए पांच लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था.

बता दें कि पिछले साल ही स्पेशल टाडा अदालत ने 1993 मुंबई ब्लास्ट केस में अहम फैसला सुनाते हुए दाऊद के करीबी रहे माफिया अबू सलेम सहित छह आतंकियों को सजा सुनाई थी. अबू सलेम के अलावा जिन आतंकियों को सजा सुनाई गई थी, उनमें मुस्तफा दौसा, फिरोज अब्दुल राशिद खान, रियाज सिद्दीकी, करीमुल्लाह खान और ताहेर मर्चेंट शामिल थे.

अबू सलेम को देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. अब्दुल कयूम नाम के आरोपी को बरी कर दिया गया था. 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में टाडा कोर्ट का फैसला आने के कुछ ही दिन बाद मुस्तफा दौसा की दिल की गति रुकने से मौत हो गई थी, वहीं येरवदा जेल में बंद ताहेर मर्चेंट की भी दिल की दौरा पड़ने से मौत हो गई.

बताया जाता है कि मुंबई बम धमाकों के बाद मुस्तफा दौसा ने ही अहमद लंबू की भागने में मदद की थी. बता दें कि 12 मार्च, 1993 को मुंबई में दो घंटे के भीतर 12 भीषण बम धमाके हुए थे, जिसमें 257 लोगों की मौत हो गई और 700 से अधिक लोग घायल हुए थे.