एक दिन की 5 करोड़ फीस लेते हैं विराट, जानें क्या है धोनी-सचिन का हाल

स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया को नई हाइट्स तक ले जाने वाले क्रिकेटर विराट कोहली अब देश के सबसे महंगे सेलिब्रिटी बन गए हैं। हाल ही में टेस्ट के साथ-साथ वनडे और टी-20 में भी भारत की कमान हासिल करने वाले विराट ने एक दिन की अपनी एंडोर्समेंट फीस 100% तक बढ़ा दी है। कुछ महीनों पहले तक 2.5 करोड़ रुपए हर दिन चार्ज करने वाले विराट, अब 5 करोड़ रुपए चार्ज करने लगे हैं। भारत में क्रिकेट ही नहीं बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स की per day फीस भी इतनी नहीं है। 18+ ब्रांड्स के साथ जुड़े हैं विराट…
– भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली फिलहाल 18+ ब्रांड्स का एड करते हैं। हाल ही में स्पोर्ट्स वियर कंपनी पूमा ने उनके साथ 110 करोड़ रुपए की डील की है।
– इसके अलावा विराट कार कंपनी ऑडी, एमआरएफ टायर्स, टिसोट वॉच, जियोनी फोन, अमेरिकन टूरिस्टर, बूस्ट, कोलगेट और विक्स जैसे ब्रांड्स का एड भी करते हैं।
एड शूटिंग के लिए अलग से मिलता है पैसा
– कोई भी ब्रांड एड की शूटिंग, फैन इंगेजमेंट समेत अन्य इवेंट्स के लिए सेलिब्रिटीज को साल में दो से चार दिन के लिए अलग से टाईअप करता है। इसके लिए उन्हें अलग से पैसा दिया जाता है,जो कि एड के लिए मिलने वाली रकम से अलग होता है।
– अगर कोई ब्रांड किसी सेलिब्रिटी को अपने प्रॉडक्ट के एड के लिए सालाना 30 करोड़ देता है तो उस अमाउंट में शूटिंग या किसी अन्य इवेंट में सेलिब्रिटी के आने का खर्च शामिल नहीं होता है।
कोला कंपनी के एड पर कन्फ्यूजन में हैं विराट
– इन दिनों कोला कंपनी पेप्सिको इंडिया विराट के साथ अपने कॉन्ट्रेक्ट को रिन्यू करने की कोशिश में लगी है। पेप्सी के साथ विराट का टाईअप 30 अप्रैल तक का है।
– हालांकि, कोल्ड ड्रिंक्स से होने वाली नुकसान को देखते हुए विराट अब तक ये तय नहीं कर पाए हैं कि वे इस कॉन्ट्रेक्ट को आगे बढ़ाएं या नहीं।