एड शूट के लिए दूल्हा-दुल्हन की ड्रेस में नजर आए विराट और अनुष्का

नई दिल्ली: इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे लंबे समय से रिलेशनशिप में रह रहे विराट और अनुष्का ने शादी कर ली है.
दरअसल तस्वीर में विराट और अनुष्का ने दूल्हा-दुल्हन वाले कपड़े पहन रखे हैं. साथ ही वो एक दूसरे की आंखों में आंखें डाल कर दोनों बड़ी गौर से एक दूसरे की तरफ देख रहे हैं. तस्वीर में जहां विराट ने शेरवानी पहन रखी है तो वहीं अनुष्का भी दुल्हन को जोड़े में नजर आ रही हैं.
लेकिन आपको बता दें कि तस्वीर में जैसा दिख रहा है हकीकत में वैसा कुछ भी नहीं है. दरअसल ये दोनों ही सितारे महज एक एड शूट के लिए इस तरह की लिबास में नजर आ रहे हैं. विराट और अनुष्का की जोड़ी बॉलीवुड और क्रिकेटर्स के मेल में सबसे मशहूर जोड़ी मानी जाती है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी विराट और अनुष्का एक साथ विज्ञापन में दिखाई दे चुके हैं.