गोरखपुर में योगी ने बताई EVM की नई परिभाषा, EVM= EVERY VOTE MODI
उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ शनिवार को दूसरी बार गोरखपुर पहुंच हैं. योगी इस बार दो दिन के लिए गोरखपुर दौरे पर हैं, इस दौरे पर CM का पूरा फोकस पूर्वांचल के विकास कार्यों पर होगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद दूसरी बार गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कड़े शब्दों में ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति को चरमराने नहीं दिया जाएगा और ना ही कानून व्यवस्था के साथ किसी तरीके का समझौता किया जाएगा. आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित करेगी.
गोरखपुर के अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन योगी आदित्यनाथ ने यह बातें गोरखपुर पत्रकार प्रेस क्लब के नए पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कहीं.
अपनी सरकार के पिछले 1 महीने की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में 24 घंटे बिजली और अच्छी सड़क प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है. आदित्यनाथ में एक बार फिर दोहराया कि उत्तर प्रदेश के सभी सड़कें जिनमें गड्ढे है, उन गड्ढों को 15 जून तक भर दिया जाएगा.
किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार इस बात को सुनिश्चित करने में लगी है कि राज्य में कोई भी किसान खुदकुशी ना करें और इसी को ध्यान में रखकर उनकी सरकार ने किसानों का कर्ज भी माफ़ किया है.