उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर संयुक्त राष्ट्र सख्त, बुलाई बैठक

अमरीका, जापान और दक्षिण कोरिया ने रविवार को हुए उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर सख्त रूख दिखाते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तत्काल बैठक का आह्वान किया। यह बैठक मंगलवार को होने जा रही है। अमरीका पर लगातार हमलावर रूख अपनाने वाले उत्तर कोरिया ने यह मिसाइल परीक्षण ऐसे समय में किया है जब अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मध्य पूर्व के देशों की आठ दिवसीय यात्रा पर हैं।

उत्तर कोरिया ने की मिसाइल परीक्षण की पुष्टि
उत्तर कोरिया ने सोमवार को मध्यम दूरी की एक अन्य बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की पुष्टि की। अंतरराष्ट्रीय मीडिया के अनुसार, उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के नेतृत्व में जमीन से जमीन पर मार करने वाली मध्यम से लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया था। ‘पुकगुकसोंग-2’ का परीक्षण हथियार प्रणाली की तकनीकी जांच के लिए किया गया ता।

500 किलोमीटर है मारक झमता
रिपोर्ट के मुताबिक, किम ने कहा कि मिसाइल की मारक दर बहुत सटीक है और पुकगुकसोंग-2 सफल रणनीतिक हथियार है। उन्होंने इस हथियार प्रणाली की तैनाती को भी मंजूरी दे दी। ‘पुकगुकसोंग-2’ मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 500 किलोमीटर है।

एक सप्ताह में दूसरा मिसाइल परीक्षण
उत्तर कोरिया ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार मिसाइल का परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया ने रविवार को लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘हवासोंग 12’ का परीक्षण किया था। किम ने मिसाइल के परीक्षण के आदेश जारी करने के बाद अधिकारियों के साथ मिलकर इस परीक्षण के नतीजों का विश्लेषण किया।