खुशहाली के लिए उज्जैन कलेक्टर ने देवी को अर्पित की मदिरा

उज्जैन। शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी पर कलेक्टर संकेत भोंडवे ने महाकाल नगरी की खुशहाली के लिए चौबीस खंबा मंदिर में पूजा की। इस दौरान उन्होंने माता महामाया और महालया को मदिरा अर्पित की। मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा।

यहां माता की पूजा राजा विक्रमादित्य करते थे, इसी परंपरा का निर्वाह हर वर्ष शहर के कलेक्टर द्वारा किया जाता है। नगरपूजा का प्रमुख कारण शहर में किसी प्रकार की कोई प्राकृतिक आपदा ना हो साथ ही सुख समृद्धि व खुशाली बनी रहे।

हाल ही में मदिरा अर्पित करने पर उठे सवाल

माता को मदिरा की धार लगाने पर बीते दिनों सवाल उठे हैं, लेकिन प्रबुद्धजन और धर्म परंपरा के जानकारों ने अनादिकाल से चली आ रही परंपरा को कायम रखने की बात कही। इसके बाद कलेक्टर ने भी पूजन परंपरा का पालन करने की बात कही।