सम्भागायुक्त उज्जैन बुधवार को ग्राम संसद में होगे शामिल –
उज्जैन सम्भागायुक्त डॉ. एम.बी.ओझा ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत बुधवार दिनांक 03 मई 2017 को ग्राम पंचायत अड़वानिया (सैलाना) और ग्राम पंचायत सिमलावदा (रतलाम) में आयोजित कृषि संसद में सम्मिलित होगे। वे प्रातः 8:30 बजे उज्जैन से सड़क मार्ग से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे अड़वानिया पहुँचेगे। दोपहर में लंच के उपरांत 4:00 बजे सिमलावदा में कृषि संसद में शामिल होगे। दोनों ही स्थानों पर वे ग्रामीणों से चर्चा करेगें। सायंकाल 6 बजे रतलाम से उज्जैन के लिये प्रस्थान करेंगे