48 घंटों में बनी ‘पद्मावती’ की रंगोली ऐसे हुई बर्बाद

निर्देशक संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पद्मावती’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म चित्तौड़ की प्रसिद्द राजपूत रानी पद्मिनी के जीवन पर आधारित है. रिलीज से पहले ही ये फिल्म काफी सुर्खियां बटोर चुकी है. जहां एक तरफ इस फिल्म को लेकर एक ग्रुप एक्साइटेड है वहीं कुछ लोग इस फिल्म का शुरूआत से विरोध कर रहे हैं.
बता दें कि जयपुर में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना ने अपना विरोध भी जताया था. शूटिंग के दौरान फिल्म के सेट में घुसकर उन्होंने तोड़फोड़ की और संजय लीला भंसाली को थप्पड़ भी मारा, जिसपर काफी बवाल मचा था. उनका मानना है कि इस फिल्म में तथ्यों को तोड़-मोड़ कर पेश किया जा रहा है.
इस फिल्म को लेकर लोगों द्वारा विरोध जताने की खबर सामने आती रहती है. हाल ही में दिवाली के अवसर पर गुजरात के सूरत में रंगोली कलाकार करण ने इस फिल्म के ट्रेलर से प्रभावित होकर ‘पद्मावती’ की खूबसूरत रंगोली बनाई. इस रंगोली को बनाने में 48 घंटे लगे थें. लेकिन इस फिल्म के रिलीज का विरोध कर रहे कुछ लोगों ने चंद ही पलों में उनकी बनाई खूबसूरत रंगोली को बिगाड़ दिया. लोगों के विरोध का निशाना बने करण ने ट्विटर पर इस घटना को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. ट्विटर पर इस घटना की तस्वीर शेयर करते हुए करण ने लिखा,”100 लोगों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाएं और मेरी 48 घंटों की कड़ी मेहनत को पल में खराब कर दिया.”
ट्विटर पर कुछ लोगों ने इस फिल्म पर विरोध जताते हुए इसे बैन करने की भी मांग की.