जेल में जीतू पटवारी, पर जारी है शिव’राज’ से जंग, शक्ति के दुरुपयोग का आरोप

भोपाल। सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के एक मामले में 24 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी की सरकार के खिलाफ जंग जारी है। उनके ट्विटर एकाउंट से सरकार और भाजपा के खिलाफ ट्वीट किये जा रहे हैं। हालांकि इन ट्वीट्स में इस बात का उल्लेख भी किया जा रहा है कि इन्हें पटवारी के कार्यालय से पोस्ट किया गया है।

जीतू पटवारी के हिरासत में होने के बावजूद उनके कार्यालय से संचालित किये जा रहे उनके ट्विटर एकाउंट के जरिये किये गये एक ट्वीट में शिवराज सरकार पर किसानों की आवाज दबाने के लिए विपक्ष के नेताओं को जेल में डालने का आरोप लगाया गया है और बीजेपी के मुख्यमंत्रियों द्वारा सत्ता के दुरुपयोग की बात भी कही जा रही है।

इसके साथ ही दो अन्य ट्वीट में भी सीएम शिवराज पर आरोप लगाए गए हैं। एक ट्वीट में कहा गया है कि अगर शिवराज जी को लगता है कि जीतू पटवारी को जेल में डालकर वे किसानों, युवाओं, महिलाओं की आवाज दबा देंगे तो वे गलतफहमी में हैं। इस ट्वीट में ये भी कहा गया है कि शिवराज प्रायोजित जेल का ये पहरा जनता से जीतू पटवारी के रिश्तों को और गहरा करेगा।

गौरतलब है कि जीतू पटवारी को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए जाना जाता है। जब वे जेल में हैं तो उनके कार्यालय से संचालित बताये जा रहे उन्हीं के ट्विटर एकाउंट से सत्ता पक्ष के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है।