BIGG BOSS 11: इस बार घर से बाहर होंगे पुनीश!

बिग बॉस के फैन्स के लिए बड़ी खबर. सुनने में आया है कि इस हफ्ते पुनीश घर से बाहर होने वाले हैं. वोट्स के मामले में तो अर्शी खान और आकाश डडलानी सबसे नीचे की पोजीशन पर हैं. लेकिन शो से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस बार एविक्शन केवल वोट्स ही नहीं बल्कि कंटेंट के हिसाब के किया जाएगा. इस मामले में पुनीष दूसरे कंटेस्टेंट आकाश और अर्शी से पीछे हैं. इस हिसाब से इस बार घर से बाहर होने का नंबर पुनीश का ही हो सकता है.

वैसे भी इस बार हिना को छोड़ कर घर के सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड हैं. इनमें घर के मोस्ट एंटरटेनिंग लोग भी शामिल हैं. मुकाबला तगड़ा है. ऐसे में ज्यादा चांस हैं कि पुनीश घर से बाहर हो जाएं. वैसे बता दें कि पुनीश शुरुआत में काफी शांत रहे हैं. एक बार तो खुद सलमान ने उन्हें कहा था कि घर में पार्टिसिपेट किया करो. लेकिन बंदगी से नजदीकी बढ़ने के बाद वह खबरों में रहने लगे थे.

अगर पुनीश घर से बाहर हो जाते हैं तो उनकी खास फ्रेंड बंदगी का सपना टूट जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि घर से बाहर होने के बाद बंदगी ने कहा था कि उनका सपना है कि पुनीश शो के विनर बनें.