BIGG BOSS 11: घर से बाहर होकर हिना और शिल्पा के बारे में ये बोले हितेन

घर से बाहर होने के बाद हितेन अब घरवालों को लेकर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में हैं. उनका कहना है कि हिना फेक हैं और शिल्पा शिंदे काफी चालाक हैं. इसके साथ ही उन्होंने विकास गुप्ता को असल में मास्टरमाइंड बताया. उनके मुताबिक विकास प्लान के साथ गेम खेल रहे हैं.इसके अलावा हितेन ने खुद के एविक्शन को चौंकाने वाला बताया. उन्होंने कहा, मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि मैं अचानक इस तरह घर से बाहर हो जाउंगा. लेकिन मेरे निकलने के बाद घर के अंदर गंदा गेम शुरू हो जाएगा.
उन्होंने कहा, मेरा अबतक का सफर काफी अच्छा रहा. मैंने घर के अंदर जाने से पहले जितना सोचा था उससे कहीं ज्यादा प्यार मिला. साथ ही घर में रहने के एक्सपीरियंस से मेरी सहनशीलता भी बढ़ी है. हितेन के मुताबिक वह यहां से और ज्यादा सम्मान कमाकर जा रहे हैं.
हिना के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, हिना खान फेक हैं. वह जैसा बोलती हैं वैसा नहीं करती. बल्कि पीठ पीछे बहुत बातें बनाती हैं. वह बेमतलब ड्रामा करती रहती हैं. वहीं शिल्पा बहुत चालाक हैं. कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि वह आगे क्या कर सकती हैं.