Bigg Boss 11: गूगल ने भी माना बहुत एंटरटेनिंग हैं अर्शी ख़ान

हर सवाल का जवाब देने वाले गूगल ने साल 2017 के टॉप एंटरटेनर्स की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बिग बॉस कंटेस्टेंट्स में से भी एक नाम शामिल है. यह कंटेस्टेंट कोई और नहीं, बल्कि हितेन से फ्लर्ट करने वाली अर्शी खान हैं. अर्शी खान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. बता दें कि इस लिस्ट में टॉप पर सनी लियॉन हैं.
अर्शी के लिए ये काफी बड़ी बात है, क्योंकि बिग बॉस सीज़न 11 में इतने मशहूर सेलेब्स के साथ मुकाबला होने के बावजूद उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. ये उनका एंटरटेनिंग फैक्टर ही है, जो लोग उन्हें गूगल पर सर्च कर रहे हैं और इसी सर्च की बदौलत वह गूगल ट्रेंड की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंची हैं.
अर्शी के गूगल पर सर्च किए जाने की एक वजह उनकी कंट्रोवर्सी भी हो सकती है. उनका नाम पाक्सितानी क्रिकेटर शाहिद अफ्रीदी से भी जुड़ा है. इसके अलावा उनकी तस्वीरें भी इंटरनेट पर छाई रहती हैं. जब वह बिग बॉस में भी आईं तो उनका बिंदास अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया. घर के अंदर हितेन के साथ उनकी छेड़छाड़ शो में एक मसाला बनाए रखती है. उनका नाम नागिन भी रखा गया, लेकिन फिर भी जिस अंदाज में वह जवाब देकर हर बात से निपट लेती हैं वह देखना मजेदार होता है.