कोच शास्त्री बोले- 2019 वर्ल्ड कप टीम में सिर्फ फिट खिलाड़ियों के लिए जगह

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने साल 2019 के वर्ल्ड कप से पहले बड़ा बयान दिया है. शास्त्री ने कहा है कि वो चाहते हैं कि जब टीम इंडिया 2019 के वर्ल्ड कप में उतरे तो उनकी फील्डिंग सबसे मजबूत हो. हाल ही में चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने भी कहा था कि 2019 के वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों का चयन करते समय फिटनेस को सबसे ज्यादा तरजीह दी जाएगी. एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में शास्त्री ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि जब 2019 वर्ल्ड कप में हमारी टीम उतरे तो उसकी फील्डिंग सबसे मजबूत हो.’
वर्ल्ड 2019 में चाहिए फिट खिलाडियों की टीम
शास्त्री ने आगे कह कि टीम में सिर्फ सबसे फिट खिलाड़ियों को ही तरजीह दी जाएगी और उन्हें ही टीम में चुना जाएगा. वर्ल्ड कप सबसे बड़ा टूर्नामेंट है और इस खिताब को हर टीम जीतना चाहती है. वर्ल्ड कप हर टीम का लक्ष्य होता है. वर्ल्ड कप हर 4 साल में एक बार आता है और ये दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है. इसे देखते हुए हमें उन खिलाड़ियों को चुनना होगा जो सबसे ज्यादा फिट हों. हालांकि शास्त्री ने ये भी कहा कि टीम इंडिया को वर्ल्ड क्रिकेट में राज करने के लिए दो अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित करने होंगे.
वर्ल्ड कप के साथ टेस्ट मैचों में भी ध्यान देना होगा
शास्त्री ने कहा, ‘वर्ल्ड कप तो लक्ष्य होना ही चाहिए इसके अलावा भारत को खेल के सबसे कठिन फॉर्मेट (टेस्ट) में भी अपना जलवा दिखाना होगा. हमें वर्ल्ड कप और टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देना होगा और दोनों में शानदार प्रदर्शन करना होगा. आप अगर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों को देखें तो वो वर्ल्ड कप और टेस्ट क्रिकेट दोनों के लिए खास रणनीति बनाते हैं.’
टीम की असली परीक्षा होती है तो वो सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही होती है और हमें आने वाले समय में काफी टेस्ट खेलने हैं. आपको बता दें कि भारतीय टीम ने हाल ही में श्रीलंका को उसी की धरती पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हरा दिया था. अब दोनों देशों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा.