ऑस्ट्रेलियाई टीम को राहत, इंदौर वनडे में खेल सकते हैं एरॉन फिंच

भारत दौरे पर हार से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक अच्छी खबर आई है. टीम के विस्फोटक बल्लेबाज आरोन फिंच टीम इंडिया के खिलाफ इंदौर में होने वाले तीसरे वनडे मैच में खेल सकते हैं. बता दें कि वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में फिंच मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नहीं खेल पाए थे.

ऑस्ट्रेलिया इंदौर वनडे में आरोन फिंच की वापसी को लेकर बेताब है क्योंकि डेविड वॉर्नर के साथ उनके नए ओपनिंग पार्टनर हिल्टन कार्टराइट टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में फिंच की वापसी से ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग जोड़ी और मजबूत हो जाएगी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम में अगर फिंच की वापसी होती है तो हिल्टन कार्टराइट को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है. पहले दो वनडे मैचों में हिल्टन कार्टराइट का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. कार्टराइट ने दो वनडे मैचों में 2 रन ही बनाए हैं.

आरोन फिंच ने शनिवार को इंदौर वनडे से पहले नेट्स पर अभ्यास भी किया. फिंच के जोड़ीदार डेविड वॉर्नर ने भी उम्मीद जताई कि फिंच रविवार को उनके साथ पारी का आगाज करने के लिए फिट हो जाएंगे.

वार्नर ने कहा, आप सभी जानते हैं कि आरोन फिंच किस तरह का बल्लेबाज हैं. वह शानदार खिलाड़ी हैं. फिंच की मौजूदगी से टॉप आर्डर में आक्रामकता बनी रहती है. उसे वापसी के लिए कड़ा अभ्यास करते हुए देखना अच्छा लगा. उम्मीद है कि वह कल के मैच के लिए फिट हो जाएगा.