मध्यप्रदेश में 10 जुलाई तक हो सकेंगे सरकारी कर्मचारियों के तबादले

भोपाल । राज्य शासन ने प्रदेश में शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों से प्रतिबंध को 10 जुलाई तक शिथिल तक कर दिया है। पहले शासन के समान्य प्रशासन विभाग ने 1 जून से 30 जून तक ट्रांसफर से रोक हटा दी थी।परंतु 24 जून को जारी नए आदेश में इस अवधि को 10 जुलाई तक बढ़ा दिया है।

इसकी सूचना प्रदेश के सभी विभाग प्रमुखों, संभागायुक्त और कलेक्टरों को दिए जा चुके हैं।