मोबाइल और टीवी होंगे महंगे, सरकार ने बढ़ाई कस्टम ड्यूटी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए विदेशी मोबाइल, टीवी और माइक्रोवेव पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है। इसके बाद इनकी कीमतों में बढ़ोतरी होगी। खबरों के अनुसार केंद्र सरकार ने मेक इन इंडिया को भढ़ावा देने के लिए जहां मोबाइल फोन्स पर कस्टम ड्यूटी 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दी है।

वहीं टीवी और माइक्रोवेव्स पर इसे 20 प्रतिशत तक कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया स्कीम को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाा गया है।

बता दें कि सरकार ने जुलाई में जीएसटी लागू करने के साथ ही विदेशी मोबाइल फोन्स पर पहली बार कस्टम ड्यूटी लगाई थी।