बाल-बाल बचे विराट कोहली, की थी ऐसी ‘गलती’ जिससे खत्म हो जाती जीत की खुशी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में विराट कोहली ने एक ऐसी भूल कर दी थी, जिससे वह बड़ी मुसीबत में फंस सकते थे। मैच के दौरान जब भारतीय टीम बैटिंग कर रही थी उस वक्त विराट कोहली को वॉकी-टॉकी पर बात करते देखा गया। ऐसा करना आइसीसी के नियमों का उल्लंघन है।
मैच के दौरान, फोन, लैपटॉप, वॉकी-टॉकी या संचार (बातचीत) के किसी और माध्यम का इस्तेमाल करने की मनाही होती है और अगर आपको ऐसा करना ही है तो इसके लिए आपको आइसीसी के अधिकारियों से इजाजत लेनी होती है। विराट कोहली की इस मैच के बीच में ही वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करने फोटो और वीडियो सामने आ गए थे।
विराट कोहली वॉकी-टॉकी पर किससे और क्या बात कर रहे थे यह तो साफ नहीं हो पाया है, लेकिन पता चला है कि उन्होंने वॉकी-टॉकी के इस्तेमाल से पहले संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी थी।
समाचार चैनलों ने पहले तो कोहली पर बैन लगने या एक्शन होने की संभावनाओं की खबरों को चलाया, हालांकि इसके बाद समाचार चैनलों ने बताया कि आइसीसी के अधिकारियों को इस बारे में मालूम था। इससे साफ हो गया कि कोहली पर किसी किस्म का बैन नहीं लगने जा रहा है।
आइसीसी के आर्टिकल 4.2 के अनुसार मैच के दौरान किसी तरह के लैपटॉप, इंटरनेट, लैंडलाइन फोन या ऐसे किसी दूसरे उपकरणों के प्रयोगी की मनाही है। अगर कोहली ने इसकी इजाजत नहीं ली होती को आइसीसी के दंड विधान के अनुसार उन पर कार्रवाई भी हो सकती थी। अगर ऐसा होता और कोहली पर आगे के मैचों के लिए प्रतिबंध लगता तो टीम इंडिया की जूत की खुशी काफूर भी हो सकती थी।
आपको बता दें कि आशीष नेहरा के विदाई मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले खेलते हुए 202 रन बनाए, जिसके जवाब में कीवी टीम केवल 149 रनों पर सिमट गई।