TMC सांसद बोलीं- केंद्र ने देश का सत्यानाश किया, तोड़ा संघीय ढांचा

कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के सरकारी आवास के बाहर रविवार शाम भारी ड्रामा देखने को मिला. सीबीआई अधिकारियों के एक जत्थे को कोलकाता पुलिस ने कुमार के आवास में घुसने से रोक दिया. पुलिसकर्मी सीबीआई के अधिकारियों को कई गाड़ियों में भरकर एक पुलिस थाने भी ले गए.

इस घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “मैं देश के संघीय ढांचे को बचाने के लिए (शहर के बीच) धरमतला में धरना शुरू करूंगी.” इसके कुछ मिनट बाद ममता धरने पर बैठ गईं. इस घटना पर टीएमसी सांसद काकोली घोष ने आजतक से बातचीत में कहा कि ‘पूछताछ का एक तरीका होता है. कोलकाता कमिश्नर के लिए सीबीआई बिना किसी इंतजाम या बिना किसी नोटिस के पहुंच जाए तो यह तरीका ठीक नहीं है.’ घोष ने कहा कि ‘केंद्र सरकार ने देश का सत्यानाश कर दिया है. उनका काम गलत है. फेडरल स्ट्रक्चर का ध्यान नहीं रखा जा रहा. ऐसे में मुख्यमंत्री सत्याग्रह नहीं करेंगी तो क्या करेंगी.

काकोली घोष ने कहा कि ‘इस केस में अगर सुप्रीम कोर्ट का जिक्र किया जा रहा है तो बिना बताए सीबीआई वहां कैसे पहुंच गई. यह सरकार देश के लिए खतरनाक है.’ टीएमसी सांसद ने कहा कि पिछले 3 साल से हमलोग बोल रहे हैं कि फेडरल स्ट्रक्चर को तोड़ा जा रहा है.

इसी मामले में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और विजय गोयल का कहना है कि ‘केंद्र का सीबीआई के मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं है. ममता बनर्जी नाटक कर रही हैं, सीबीआई अपना काम कर रही है. उसको काम करने से रोका जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ही सीबीआई वहां गई थी लेकिन ममता बनर्जी अपना वजूद खो रही हैं, जनता में आधार खो रही हैं इसलिए बौखलाई हैं.’

इससे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तरफ से सीबीआई को निर्देश दिया गया था तभी उसकी टीम कमिश्नर के घर पहुंची. ममता का यह भी आरोप है कि वे पुलिस को कब्जे में करने और सभी संस्थानों को बर्बाद करने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं. ममता ने एक ट्वीट में कहा, “भाजपा का शीर्ष नेतृत्व राजनीतिक बदले की ओछी भावना से काम कर रहा है. न सिर्फ राजनीतिक दल उनके निशाने पर हैं, बल्कि पुलिस को नियंत्रण में लेने और संस्थानों को बर्बाद करने के लिए वे सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं. हम इसकी निंदा करते हैं.”

ममता बनर्जी ने 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार की तारीफ करते हुए कहा है कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर दुनिया के एक सबसे अच्छे अधिकारी हैं. ममता ने ट्वीट किया, “उनकी ईमानदारी और बहादुरी निर्विवाद है. वह हर वक्त काम में जुटे रहते हैं और हाल ही में उन्होंने सिर्फ एक दिन की छुट्टी ली है. जब आप झूठ फैलाते हैं तो झूठ हमेशा झूठ ही रहेगा.”

कमलनाथ ने भी दी तीखी प्रतिक्रिया

बंगाल के हालात पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है. संसद भवन पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि इस प्रकार का टकराव किसी प्रदेश के साथ होना ठीक नहीं है. केंद्र का दायित्व है कि यह टकराव न हो क्योंकि इसके परिणाम सही नहीं होंगे.

सीबीआई को जांच में पूछताछ से रोकने के आरोप पर कमलनाथ ने कहा कि ‘कानूनी कार्रवाई का एक तरीका होता है, प्रोसीजर होता है. उस प्रोसीजर का पालन किया जाना चाहिए. सीबीआई की तरफ से इस प्रोसीजर का पालन नहीं किया गया. यह बात साबित हो गई. राज्य सरकार को भी सूचना नहीं दी गई.’ ममता बनर्जी के धरने को विपक्ष के समर्थन पर कमलनाथ ने कहा कि ‘ममता बनर्जी का पूरा समर्थन करता हूं. मैंने कल रात बात की थी. मैंने खुद बात करके उनको समर्थन दिया है.

इसी मामले में गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह खा रहा है. अगर इस पर कार्रवाई हो रही है तो किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए. रिजिजू ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के कदम को सभी राज्य सरकारों और विपक्षी पार्टियों को साथ देना चाहिए.

क्या कहा उमर अब्दुल्ला ने

बंगाल के हालात पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इन्हें (बीजेपी) सबसे बड़ा खतरा तब लगा जब विपक्ष की कोलकाता में रैली हुई. रैली में 15 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे, जिससे उनको खतरा लगने लगा. जो लोग दिल्ली में हुकूमत में बैठे हैं वे हर चीज का इस्तेमाल करेंगे. डेमोक्रेटिक स्टेट को खराब करने की कोशिश हो रही है. मैंने बंगाल को कभी इतना प्रोग्रेसिव नहीं देखा जो आज मैं देख रहा हूं. उस प्रोग्रेस को रोकने के लिए हर कोई कोशिश कर रहा है.

सीबीआई के पास सबूत होने की बात पर अब्दुल्ला ने कहा कि प्रमाण तो बहुत कुछ है, पहले सीबीआई अपने आप को तो ठीक कर ले. सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. अपने विरोधियों के खिलाफ, कभी किसी के खिलाफ सीबीआई को पीछे लगाती है, कभी किसी के खिलाफ पिक्चर लगाती है. अब ममता बनर्जी को परेशान किया जा रहा है. पूरा विपक्ष उनके साथ है क्योंकि केंद्र सरकार घबराई हुई है.