इस बार इनकम टैक्स में लोगों को ये राहत देगी मोदी सरकार

नई दिल्ली । गुजरात में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि 2014 से मध्यम वर्ग उनपर भरोसा किए हुए हैं। इसी के साथ यह कयास लगाए जाने लगे कि आने वाले आम बजट में सरकार टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स छूट की सीमा 3 लाख रुपये तक बढ़ सकती है।

इसी के साथ 60 साल से ज्यादा और 80 साल से कम के सीनियर सिटीजन के लिए टैक्स छूट सीमा 3.50 लाख रुपये और 80 साल और उससे अधिक उम्र के सुपर सीनियर सिटीजन के लिए छूट 5.50 लाख रुपये या इससे ज्यादा हो सकती है। लोकसभा चुनाव से पहले यह मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा।

इनकम टैक्स की छूट सीमा बढ़ाने को लेकर तीन प्रस्तावों पर विचार किया जा रहा है। इस पर अंतिम फैसला पीएमओ के साथ मीटिंग के बाद किया जाएगा। अभी टैक्सपेयर्स को 2.50 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स छूट मिलती है। सीनियर सिटीजन के लिए 3 लाख रुपये और सुपर सीनियर सिटीजन के लिए इनकम टैक्स छूट 5 लाख रुपये है। इसका मतलब है कि इतनी सालाना आमदनी होने पर कोई इनकम टैक्स नहीं बनता।