IPL 2018 से पहले मुंबई इंडियन्स टीम से हटा ये खिलाड़ी, 9 साल से था साथ

आईपीएल में तीन बार की चैम्पियन टीम मुंबई इंडियन्स से अब उसका एक अहम खिलाड़ी अलग हो गया है। ये हैं टीम के फील्डिंग कोच जॉन्टी रोड्स। रोड्स पिछले 9 सालों से इस टीम से जुड़े हुए थे। अब उन्होंने निजी कारणों से इस पद से इस्तीफा दे दिया है। मुंबई इंडियन्स ने उनकी जगह ऑकलैंड के क्रिकेटर जेम्स पैमन्ट को नया फील्डिंग कोच बनाया है।

– पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर रोड्स 2009 में टीम से जुड़े थे। टीम छोड़ने के बाद उन्होंने कहा, ‘मुंबई इंडियन्स के साथ शानदार सफर रहा। इस दौरान मैंने सचिन, रोहित, अनिल कुंबले, रिकी पोंटिंग, जयवर्धने जैसे दिग्गजों के साथ काम किया।’

– मुंबई इंडियन्स टीम के ओनर आकाश अंबानी ने कहा कि रोड्स का योगदान टीम के लिए काफी अहम रहा है। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं।
कौन है नए कोच पैमन्ट

– जेम्स पैमन्ट इससे पहले न्यूजीलैंड की नेशनल क्रिकेट टीम के साथ बतौर फील्डिंग स्पेशलिस्ट काम कर चुके हैं। साथ ही वो एक डोमेस्टिक टीम के हेड कोच भी रह चुके हैं।

– तीन साल पहले चैम्पियंस लीग टी20 में पैमन्ट की टीम नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट मुंबई इंडियन्स के खिलाफ खेल चुकी है।